Monday, June 14, 2010

*Aurat

Must read a Poem @the end of these "AURAT" pictures......





औरत
अश्क बरसाए तो सावन की झडी है औरत
मुस्कराए तो सितारों की लडी है औरत ।।

लुत्फ आता है वहां ये जहां हिलमिल के रहें
आदमी है जो पकोडा तो कढी है औरत ।।

आदमी जब इसे पाता है तो बन जाता है मर्द।
कोई टानिक कोई बूटी जडी है औरत ।।

सिर्फ औरत की ही हर बात चले जिस घर में
उसमें हर आदमी छोटा है बडी है औरत ।।

गैर की हो तो नहीं रूपमती से कुछ कम
और अपनी हो तो लगता है सडी है औरत ।।

सुबह होते ही वो बच्चों पे बरस पडती है
अपने घर में तो अलाराम घडी है औरत ।।

चाहे झांसी का किला हो के हो वो चिकमंगलूर
कोई मैदान हो मर्दो से लडी है औरत ।।

लोग इसे चांद से सूरज से हसीं कहते है
बावजूद इसके अंधेरे में पडी है औरत ।।

इसमें कुछघ्क नही सब कहते है 'हीरा' मुझको
पर मेरे दिल की अंगूठी में जडी है औरत ।।

*ks*

No comments:

DESCLAIMER:

KIMONGSHAW (RAVINDER SINGH c/o Principal, GDC Chamba, Distt Chamba himachal pradesh 176311 india) ACKNOWLEDGES THAT THOUGH i TRY TO REPORT ACCURATELY, i CANNOT VERIFY THE ABSOLUTE FACTS OF EVERYTHING POSTED. POSTINGS MAY CONTAIN FACT, SPECULATION OR RUMOR. i FIND IMAGES FROM THE WEB THAT ARE BELIEVED TO BELONG IN THE PUBLIC DOMAIN. IF ANY STORIES OR IMAGES THAT APPEAR ON THE SITE ARE IN VIOLATION OF COPYRIGHT LAW, PLEASE EMAIL or call me AND i WILL REMOVE THE OFFENDING INFORMATION AS SOON AS POSSIBLE. contact me kimongshaw@yahoo.co.uk